बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पंचायत चुनाव 2021: नौवें चरण के मतदान को लेकर भारत-नेपाल बॉर्डर सील, बढ़ाई गई चौकसी - कन्हमा बॉर्डर समेत अन्य बॉर्डर सील

सीतामढ़ी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नौंवे चरण (Ninth Phase Of Panchayat Election) को लेकर भारत-नेपाल की सीमा को सील कर दिया गया है. दरअसल सुरक्षा को लेकर डीएम ने नेपाल के अधिकारियों के साथ बैठक कर मतदान के दौरान बॉर्डर सील करने के लिए आपसी सहमति बनाई थी. पढ़िए पूरी खबर....

पंचायत चुनाव को लेकर बॉर्डर सील
पंचायत चुनाव को लेकर बॉर्डर सील

By

Published : Nov 29, 2021, 3:13 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 3:19 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार पंचायत चुनाव 2021 के नौंवे चरण के मतदान को लेकर भारत नेपाल की सीमा (India Nepal Border Sealed) को सील कर दिया गया है. नौंवे चरण के चुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है, वहीं मतदान के दौरान सुरक्षा के लिहाज से बॉर्डर को सील करने की डीएम ने नेपाल के अधिकारियों के साथ बैठक में आपसी सहमति से फैसला लिया है.

ये भी पढ़े-कोरोना के नए वेरिएंट पर पटना हाईकोर्ट चिंतित, सरकार से पूछा- क्या है तैयारी

पंचायत चुनाव के नौंवे चरण के मतदान को लेकर कन्हमा बॉर्डर समेत अन्य बॉर्डरों को सील कर दिया गया है. नेपाल और भारत के अधिकारियों के द्वारा शांतिपूर्ण मतदान को लेकर भारत और नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के बॉर्डर को सील कर दिया गया है, पंचायत चुनाव के मतदान के दिन अपराधियों के द्वारा गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर बॉर्डर को सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़े-बिहार में शराबबंदी: हटाये जायेंगे एक ही जगह 6 साल से अधिक समय से तैनात पुलिस वाले

आपको बता दें कि पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर बॉर्डर के आसपास चौकसी तेज कर दी गई है, मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस और जवानों की चौकसी बढ़ा दी है. डीपीआरओ परिमल कुमार ने कहा कि किसी भी हाल में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष और भयमुक्त करवाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है और सीमावर्ती क्षेत्रों पर भी पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 29, 2021, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details