सीतामढ़ी:बिहार पंचायत चुनाव 2021 के नौंवे चरण के मतदान को लेकर भारत नेपाल की सीमा (India Nepal Border Sealed) को सील कर दिया गया है. नौंवे चरण के चुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है, वहीं मतदान के दौरान सुरक्षा के लिहाज से बॉर्डर को सील करने की डीएम ने नेपाल के अधिकारियों के साथ बैठक में आपसी सहमति से फैसला लिया है.
ये भी पढ़े-कोरोना के नए वेरिएंट पर पटना हाईकोर्ट चिंतित, सरकार से पूछा- क्या है तैयारी
पंचायत चुनाव के नौंवे चरण के मतदान को लेकर कन्हमा बॉर्डर समेत अन्य बॉर्डरों को सील कर दिया गया है. नेपाल और भारत के अधिकारियों के द्वारा शांतिपूर्ण मतदान को लेकर भारत और नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के बॉर्डर को सील कर दिया गया है, पंचायत चुनाव के मतदान के दिन अपराधियों के द्वारा गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर बॉर्डर को सील कर दिया गया है.