सीतामढ़ीः जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं. वहीं पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. वहीं थानाध्यक्ष पर बजाय कार्रवाई करने के शिकायतकर्ता को ही धमकाने का आरोप लगा है.
सीतामढ़ी में बढ़ी चोरी की घटना, आवेदन देने गए पीड़ित को थानाध्यक्ष ने भगाया - Incidents of theft increasing in Sitamarhi
रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मेहसौल गांव निवासी राकेश कुमार शाह के ट्रैक्टर की चोरी हो गई. जिसको लेकर राकेश बीते 10, 1 और 12 जुलाई को थाने गए, लेकिन थानाध्यक्ष ने उनसे आवेदन छीन लिया और प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की. वहीं पीड़ित का आरोप है कि थानाध्यक्ष ने उन्हें धमकी दी और गालियां दे कर भगा दिया.
पीड़ित हो थानाध्यक्ष ने दी धमकी!
रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मेहसौल गांव निवासी राकेश कुमार शाह के ट्रैक्टर की चोरी हो गई. जिसको लेकर राकेश 10, 11 और 12 जुलाई को थाने गए, लेकिन थानाध्यक्ष ने उनसे आवेदन छीन लिया और प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की. वहीं पीड़ित का आरोप है कि थानाध्यक्ष ने उन्हें धमकी दी और गालियां दे कर भगा दिया.
थाना क्षेत्र में बढ़ रही है चोरी की घटना
रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना में लगातार बढ़ोतरी हुई है. बीते रविवार की रात चोरों ने एनएच-77 रुन्नीसैदपुर चौक के पास एक किराना दुकान में शटर तोड़कर चोरी की. वहीं दुकानदार का आरोप है कि प्राथमिक कराने को लेकर थाने में जाने पर थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी की.
थाने से भगाने का वीडियो हुआ वायरल
वहीं, थानाध्यक्ष की ओर से पीड़ित का आवेदन लेकर धमकी देने और भगाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब देखना है कि मामले को लेकर एसपी अनिल कुमार क्या कार्रवाई करते हैं.