बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः शिक्षा विभाग की लापरवाही, छात्र के बजाय किसी और के खाते में भेजी प्रोत्साहन राशि - ईटीवी न्यूज

जिला शिक्षा पदाधिकारी रामचंद्र मंडल ने कहा कि मामला उनकी जानकारी में नहीं थी. ईटीवी के माध्यम से उन्हें पता चला है. उन्होंने कहा कि छात्र की उचित मदद की जाएगी.

नहीं मिली प्रोत्साहन राशि

By

Published : Aug 25, 2019, 2:12 PM IST

सीतामढ़ी:10वीं की परीक्षा पास करने के 2 साल बाद भी छात्र को प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है. राशि के लिए छात्र के पिता आज भी विभाग के चक्कर काट रहे हैं. छात्र ने 2019 में इंटर की भी परीक्षा पास की है. आगे की पढ़ाई में गरीबी आड़े आ रही है.

2 साल पहले ही निर्गत हो गई थी राशि
मामला जिले के श्री गुरु शरण उच्च विद्यालय बेलसंड से 2017 में 10वीं की परीक्षा पास किए सुशील कुमार की है. जिसने परीक्षा का परिणाम आने के बाद प्रोत्साहन राशि के लिए सभी जरूरी कागज स्कूल में जमा कर दिया. स्कूल ने विद्यार्थियों की सूची विभाग को सौंप दी. विभाग के लेखा कार्यालय से औपचारिकता पूरी कर छात्रों की सूची उनके बैंक खाते का विवरण के साथ बैंक को भेज दिया. फिर बैंक से राशि सभी छात्रों के खाते में डाल दिए गए. लेकिन सुशील कुमार के खाते में पैसा अभी तक पहुंचा ही नहीं.

पूरी रिपोर्ट

दूसरे खाते में भेज दी गई राशि
दरअसल, जिला शिक्षा विभाग ने बैंक को छात्रों के खाते का जो विवरण सौंपा था. उसमें सुशील कुमार के बैंक खाते की जगह किसी दूसरे छात्र की डिटेल दे दी गई थी. और सुशील कुमार के नाम पर निर्गत होने वाली राशि दूसरे छात्र के खाते में डाल दी गई. छात्र के पिता बच्चा सिंह जब राशि की खोजबीन करते बैंक पहुंचे तो अधिकारियों ने उन्हें कहा कि जिसके खाते में राशि गई है जाकर उससे वसूलिए या उसे बैंक लेकर आइए.

कागजात दिखाते छात्र के पिता

विभाग की है लापरवाही
वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी रामचंद्र मंडल ने कहा कि मामला उनकी जानकारी में नहीं था. ईटीवी भारत के माध्यम से उन्हें पता चला है. उन्होंने कहा कि छात्र की मदद की जाएगी. वहीं, विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव पांडे ने कहा कि यह विभाग की लापरवाही है.

दफ्तर का चक्कर काटते छात्र के पिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details