सीतामढ़ी:10वीं की परीक्षा पास करने के 2 साल बाद भी छात्र को प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है. राशि के लिए छात्र के पिता आज भी विभाग के चक्कर काट रहे हैं. छात्र ने 2019 में इंटर की भी परीक्षा पास की है. आगे की पढ़ाई में गरीबी आड़े आ रही है.
2 साल पहले ही निर्गत हो गई थी राशि
मामला जिले के श्री गुरु शरण उच्च विद्यालय बेलसंड से 2017 में 10वीं की परीक्षा पास किए सुशील कुमार की है. जिसने परीक्षा का परिणाम आने के बाद प्रोत्साहन राशि के लिए सभी जरूरी कागज स्कूल में जमा कर दिया. स्कूल ने विद्यार्थियों की सूची विभाग को सौंप दी. विभाग के लेखा कार्यालय से औपचारिकता पूरी कर छात्रों की सूची उनके बैंक खाते का विवरण के साथ बैंक को भेज दिया. फिर बैंक से राशि सभी छात्रों के खाते में डाल दिए गए. लेकिन सुशील कुमार के खाते में पैसा अभी तक पहुंचा ही नहीं.