सीतामढ़ी: जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के ओलिपुर गांव में बीती रात बारात जा रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. तीन युवकों में एक ही परिवार के दो सगे भाई और चाचा शामिल हैं. वहीं, इस हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. रात को हुई मौत के बाद शवों का पोस्टमार्टम करा, जैसे ही गांव लाया गया चारों तरफ चीख पुकार मच गई.
सीतामढ़ी: बारात जा रहे एक ही परिवार के 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत - three siead in road accident
तीनों युवक गांव के ही युवक की शादी में शामिल होने जा रहे थे. तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों का शव जैसे ही गांव पहुंचा, चारों ओर चीख पुकार मच गई.
गांव के शत्रुघ्न साहनी के बेटे मेघनाथ की शादी 31 मई को मुजफ्फरपुर के निकट विजयी छपरा गांव में थी. मृतक इस शादी में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे. तभी किसी अज्ञात वाहन ने सीआरपी कैंप के निकट इनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल दो युवकों को एसकेएमसीएच ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान घायल दोनों युवक ने भी दम तोड़ दिया.
इन मासूमों को नहीं मालूम...
मृतकों में मिंटू साहनी और रमेश साहनी और मुकेश साहनी हैं. मिंटू की 6 माह की बच्ची और मुकेश साहनी का 1 वर्ष का बेटा है. इस हादसे के बाद से दोनों की पत्नियों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, गोद में उनके मासूमों को शायद ये नहीं मालूम की अब उनके पिता इस दुनिया में नहीं रहे.