सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में अवैध नर्सिंग होम संचालन (Illegal Nursing Home Operation in Sitamarhi ) की लगातार शिकायतें मिल रही थी. अवैध नर्सिंग होम संचालन की शिकायतों पर जिला प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए रविवार को बेलसंड अनुमंडल क्षेत्र में चल रहे अवैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई की और अवैध रूप से संचालित साक्षी नर्सिंग होम को सील कर दिया (Illegal Nursing Home Sealed in Sitamarhi) गया. वहीं, सील होने की कार्रवाई की जानकारी लगते ही संचालक फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- रोहतास में लोन डिफॉल्टर का मकान सील, ब्याज समेत 1 करोड़ 77 लाख का था बकाया
हाईकोर्ट के सख्ती पर सील हुआ अवैध नर्सिंग होम: बता दें कि जिले में अवैध नर्सिंग होम संचालन की शिकायतों पर हाईकोर्ट के सख्ती पर जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी शिवानी शुभम के नेतृत्व में अवैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई हुई और साक्षी नर्सिंग होम को सील कर दिया गया. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हेमंत कुमार, मेडिकल ऑफिसर डॉ. दीपक कुमार झा और थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने रविवार को नगर पंचायत के वार्ड 8 में संचालित नर्सिंग होम पर कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे.