सीतामढ़ी: जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर रोजेदारों के लिए इफ्तार की व्यवस्था की गई है. मुस्लिम समुदाय के रोजेदारों की मांग पर हर रोज इफ्तार के लिए फल-फूल और खाद्य सामग्री की व्यवस्था कराई जा रही है.
सीतामढ़ी: रोजेदारों की मांग पर क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में कराई गई इफ्तार की व्यवस्था
जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि जिले के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर जिला प्रशासन की ओर से इफ्तार सेहरी का इंतजाम किया गया है.
रीगा प्रखंड के रोज पब्लिक स्कूल में बनाए गए प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मुस्लिम समुदाय के कई लोग क्वॉरेंटाइन में हैं. यहां सभी रोजेदारों को हर रोज इफ्तार करने के लिए उन्हें फल और अन्य जरूरी सामान मुहैया कराया जा रहा है. इस व्यवस्था से रोजेदार भाइयों में काफी खुशी देखी जा रही है.
जिला प्रशासन की तरफ से व्यवस्था
बता दें कि क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इफ्तार की व्यवस्था करने की मांग रखी थी. इसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से यह व्यवस्था कराई गई है. इस संबंध में जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि जिले के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर जिला प्रशासन की ओर से इफ्तार सेहरी का इंतजाम किया गया है.