सीतामढ़ी: जिले में विजयदशमी के अवसर पर लखनदेई और बागमती नदी में भारी सुरक्षा के बीच मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन के दौरान पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे. विसर्जन जुलूस में शामिल महिलाएं और पुरुषों ने मां को नाचते-गाते विदाई दी.
विदाई में महिलाएं हुईं भावुक
9 दिन मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने के बाद जिले में अधिकांश प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया. लखनदेई नदी में करीब 35 दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. विसर्जन जुलूस में भारी संख्या में महिलाएं, बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए. वहीं, मां को विदाई देते वक्त महिलाएं भावुक दिखीं. महिलाओं का कहना है कि 9 दिनों तक उपवास रखकर वे पूजा-अर्चना करती हैं और विजयदशमी के दिन उन्हें मां को विदाई देनी पड़ती है. जिससे वे दुखी हैं.