बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: भारी सुरक्षा के बीच मां दुर्गा की हुई विदाई, भावुक दिखीं महिलाएं - मां दुर्गा का विसर्जन

इस दौरान डीएम और एसपी ने कंट्रोल रूम के जरिए पल-पल की जानकारी ली. ताकि किसी तरह से सुरक्षा में कोई चूक ना हो. इसके अलावा सादी वर्दी में महिला और पुरुष पुलिस बल भी तैनात रहे.

मां दुर्गा का विसर्जन

By

Published : Oct 8, 2019, 9:09 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में विजयदशमी के अवसर पर लखनदेई और बागमती नदी में भारी सुरक्षा के बीच मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन के दौरान पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे. विसर्जन जुलूस में शामिल महिलाएं और पुरुषों ने मां को नाचते-गाते विदाई दी.

विदाई में महिलाएं हुईं भावुक
9 दिन मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने के बाद जिले में अधिकांश प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया. लखनदेई नदी में करीब 35 दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. विसर्जन जुलूस में भारी संख्या में महिलाएं, बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए. वहीं, मां को विदाई देते वक्त महिलाएं भावुक दिखीं. महिलाओं का कहना है कि 9 दिनों तक उपवास रखकर वे पूजा-अर्चना करती हैं और विजयदशमी के दिन उन्हें मां को विदाई देनी पड़ती है. जिससे वे दुखी हैं.

विजयदशमी पर किया गया मां दुर्गा का विसर्जन

ड्रोन कैमरे से रखी जा रही थी नजर
जिले में विसर्जन को लेकर हर चौक-चौराहे और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. ऐसे में लखनदेई नदी के किनारे प्रशासनिक कार्यालय बनाया गया है. जिससे विसर्जन की सारी प्रक्रियाओं पर नजर रखी जा रही थी. जगह-जगह महिला और पुरुष बल की तैनाती की गई थी. साथ ही, सभी तरह से नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे लगाए गए थे.

विसर्जन के दौरान नाचती महिलाएं

डीएम और एसपी कर रहे थे मॉनिटरिंग
डीएम और एसपी विसर्जन की कंट्रोल रूम से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. ताकि किसी तरह से सुरक्षा में कोई चूक ना हो. इसके साथ और पुख्ता नजर बनाए रखने के लिए कहीं-कहीं सादे लिबास में भी महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details