बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहरः पति ने पत्नी की ईंट से कूचकर की हत्या, वजह बना मोबाइल - पुरनहिया थाना क्षेत्र

थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति के नंबर से लगातार फोन आ रहे थे. जब बच्चा दुबे ने मोबाइल चेक किया, तो वह नंबर मोबाइल में मिला. जिसके बाद वाद-विवाद शाम से ही शुरू था.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : Jun 3, 2020, 1:05 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 2:14 PM IST

शिवहरःजिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के बसंत पट्टी दुबे टोला में एक पति ने पत्नी की ईंट से कूचकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुरनहिया थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके से पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति ने अपराध को पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है.

पति ने पत्नी पर किया ईंट से हमला
वहीं, पड़ोसियों ने बताया कि देर शाम बसंत पट्टी के दुबे टोला के निवासी बच्चा दुबे 45 वर्षीय पत्नी नायडू देवी से उलझ पड़े. इसके बाद उन्होंने ईंट से सिर पर प्रहार कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही नायडू की मौत हो गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

अज्ञात व्यक्ति का फोन आने पर हुआ विवाद
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति के नंबर से लगातार फोन आ रहे थे. जब बच्चा दुबे ने मोबाइल चेक किया, तो वह नंबर मोबाइल में मिला. जिसके बाद वाद-विवाद शाम से ही शुरू था. देर रात बच्चा दुबे ने पत्नी के सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया. जिस कारण मौके पर ही मृतका ने दम तोड़ दिया.

गिरफ्तार पति ने अपराध स्वीकारा
वहीं, गिरफ्तार पति ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए पूरी बात थानाध्यक्ष को बताया. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Jun 3, 2020, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details