बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: आग लगने से 5 घर जलकर राख, बकरी की झुलसकर मौत - सीतामढ़ी में आग लगने से जले घर

सीतामढ़ी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 5 घर जल गए. इस घटना में हजारों रुपये का सामान और नगद रुपये जल गए.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : Apr 1, 2020, 5:30 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के बोखड़ा प्रखंड के कुरहर पंचायत के वार्ड 11 में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण 5 घर जलकर राख हो गए. इस अग्निकांड में हजारों रुपये, सामान, कपड़ा, अनाज जलकर राख हो गए. साथ ही एक मवेशी की जलकर मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

बकरी की झुलस कर मौत
पीड़ितों का कहना है कि इस अग्निकांड में ग्रामीण सकल राय, कपल राय, उमा राय, राधा देवी और एक अन्य के घर में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. जिसमें हजारों रुपये का सामान और नगद रुपये जल गए. साथ ही एक बकरी की झुलस कर मौत हो गई.

आग लगने से हजारों के सामान जलकर राख

पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा
पीड़ित परिवार ने बताया कि कपल राय के 4 हजार रुपये नगद और सकल राय के 18 हजार नगद रुपये जल कर राख हो गए. जिसकी वजह से पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे गुजारा कर रहे हैं. जांच के लिए पहुंचे बोखड़ा अंचलाधिकारी अवधेश श्रीवास्तव ने बताया कि अग्निकांड की जांच की गई है. पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details