बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में जिला प्रशासन ने शराब कारोबारी का घर किया सील, कुछ दिन पहले बरामद हुई थी शराब - house sealed after getting liquor

बिहार में शराबबंदी है, इसके बावजूद शराब माफिया लगातार शराब का कारोबार कर रहे हैं. वहीं पुलिस लगातार इन माफियाओं पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में सीतामढ़ी में एक शराब तस्कर के घर से शराब की बरामदगी होन के बाद प्रशासन ने घर सील कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

सीतामढ़ी में शराब कारोबारी के घर से शराब बरामद होने के बाद जिला प्रशासन सील किया घर
सीतामढ़ी में शराब कारोबारी के घर से शराब बरामद होने के बाद जिला प्रशासन सील किया घर

By

Published : Nov 19, 2021, 10:51 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की ओर से किए गए हाई लेवल मीटिंग के बाद शराब माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है. सीतामढ़ी जिले में भी लगातार शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार की शाम डुमरा थाना क्षेत्र के बंचौरी गांव में अंचल अधिकारी चंद्रजीत प्रकाश और थाना अध्यक्ष जन्मेजय ने एक शराब कारोबारी के घर को सील कर दिया.

ये भी पढ़ें:बिहार में भूत भी पीते हैं शराब... नहीं है विश्वास तो सुन लीजिए बाबा की बात

जानकारी के मुताबिक, जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के बंचौरी गांव निवासी शशि साह को बीते 24 अक्टूबर को पुलिस ने उसके घर से बड़ी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया था. शराब बरामदगी को लेकर शशि को पुलिस ने जेल भी भेज दिया था. इधर सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार के निर्देश के बाद शुक्रवार को उसके घर को पुलिस की मौजूदगी में सील कर दिया गया.

देखें वीडियो

बता दें कि बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम एक्शन मोड में आ गई है और जिला पुलिस लगातार शराब कारोबारियों पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में आज शराब कारोबारी के घर को सील किया गया. दौरतलब है कि बिहार सरकार की और से शराबबंदी लागू करने के बाद जिले में पहली दफा घर से शराब मिलने पर किसी शराब कारोबारी के घर को 15 दिनों के भीतर सील किया गया है.

ये भी पढ़ें:CM की समीक्षा बैठक का असर, शराब खोजने खुद निकल पड़ीं ASP, स्लम बस्तियों में छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details