बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में ऑनर किलिंग, पहले करायी शादी फिर लड़के को पीट पीटकर मार डाला - सीतामढ़ी में युवक की हत्या

सीतामढ़ी से ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. जहां Nanpur Police Station क्षेत्र में एक प्रेमी को पीट-पीटकर मार दिया गया. दरअसल प्रेमिका के घर वाले अपनी बेटी के इस अफेयर से नाराज चल रहे थे. लड़के के घर वालों ने लड़की के परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

सीतामढ़ी में ऑनर किलिंग
सीतामढ़ी में ऑनर किलिंग

By

Published : Aug 29, 2022, 12:59 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 2:21 PM IST

सीतामढ़ीःबिहार के सीतामढ़ी में एक युवक को प्रेम (lover Beaten Up badly In Sitamarhi) करने कीखौफनाक सजामिली है. प्यार के दुश्मनों ने युवक की पहले तो अपनी बेटी से शादी कराई उसके बाद उसे इतना पीटा की वो अधमरा हो गया. इस दौरान लड़की को भी पीटा गया. लेकिन ज्यादा चोट लगने से इलाज के दौरान लड़के की पटना में मौत हो गई. वहीं घटना के बाद प्रेमिका का रो-रोकर बुरा हाल है, जो शादी के कुछ ही दिनों बाद विधवा हो गई. पूरा मामला जिला के नानपुर थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ेंःप्यार करने की खौफनाक सजा! पहले हत्या कर किया क्षत-विक्षत.. फिर तेजाब डालकर जला दिया

10 अगस्त को लड़की के चाचा ने बुलायाः मृतक की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के छोटा भदियन वार्ड नंबर 4 निवासी राजू राम के रूप में की गई है. जो पास के ही गांव की एक लड़की से प्यार करता था और दोनों शादी करने वाले थे. ये बात जैसे ही लड़की के परिवार को पता चली तो वो लोग नाराज हो गए. लड़के के पिता ने बताया कि 10 अगस्त को लड़की के चाचा ने दोनों को रतनपुरा गांव में धोखे से बुलाया और बुरी तरह मारपीट के बाद दोनों की शादी करवा दी. बाद में उसी हालत में वो दोनों को सड़क किनारे फेंक कर चला गया.

पीएमसीएच में लड़के ने तोड़ा दमःमारपीट की सूचना के बाद लड़के के परिवार वालों ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों प्रेमी युगल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां लड़की की तबीयत में तो सुधर हुआ लेकिन प्रेमी राजू राम की स्थिति काफी नाजुक हो गई. जिसके बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान रविवार को उसने दम तोड़ दिया. राजू राम की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं मृतक की मां और प्रेमिका का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

"मुझे पता चला लेकिन जरा देर से पता चला. ये प्रेम प्रसंग का मामला है. राजू राम ने रतनपुरा गांव की एक लड़की से शादी की थी और शादी करके लौट रहे थे, तभी रास्ते में लड़की के घर वालों ने पकड़ लिया और बहुत पिटाई की. उसके बाद गांव में लाकर अधमरे हालत में दोनों को फेंक दिया. इलाज के दौरान राजू की मौत हो गई है. जो बहुत ही दुखद है"- मुखिया, छोटा भदियन

"डेढ़ साल से राजू और चंचला का प्रेम भाव चल रहा था. इसी बीच जब इसकी खबर लगी तो चंचला के चाचा और समाज वाले दोनों को रतनपुरा बुला लिए और वहां बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद दोनों का विवाह करा दिया और अधमरे हालत में भदियन गांव के पास लाकर फेंक दिया. जब गांव के लोगों ने देखा तो फिर उसको भर्ती कराया गया. बाद में पीएमसीएच ले गए लेकिन वहां रविवार को उसकी मौत हो गई. रॉड से पीछे सिर पर मारा गया था. पुलिस को सूचना दी है"- मृतक के पिता

मामले की जांच में जुटी पुलिसःउधर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम कराने के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में नानपुर थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या का केस दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

"प्रेम प्रसंग का मामला है. युवक की पिटाई की गई थी. हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. सदर अस्पताल में मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम कराने के लिए भेजा गया है. आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है"- राकेश रंजन, थानाध्यक्ष नानपुर

पढ़ें-पत्नी पर रखता था बुरी नजर, पहले भरपेट दारू पिलाया... फिर लोहे की रॉड से मार डाला

Last Updated : Aug 29, 2022, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details