बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitamarhi News : थाने से कुछ ही दूरी पर चोरों ने घर में डाला डाका, 43 लाख की चोरी कर हुए फरार

सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के धुरवार गांव में चोरों ने थाने के पास स्थित एक बंद घर को अपना निशाना बनाया. चोरों ने घर से 43 लाख की चोरी (43 lakh stolen from house in Sitamarhi) कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

By

Published : Feb 8, 2023, 6:50 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में थाना से महज कुछ ही दूरी पर चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. पूरी घटना जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के धुरवार गांव की है. जहां गांव के वार्ड नंबर 17 में एक घर में 43 लाखों रुपए चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है (theft of lakhs from house in Sitamarhi). बीते 19 जनवरी को गृह स्वामी चित्रलेखा सिंह इलाज के लिए जम्मू-कश्मीर अपने बेटे के पास गई थी. इसी दौरान चारी की वारदात हो गई.

ये भी पढ़ें- Nalanda News : नालंदा में चोरों ने पहले मंदिर में पूजा की फिर दानपेटी उड़ा ले गये, देखें VIDEO

सुने घर से लाखों की चोरी: गृह स्वामी को पड़ोसी के माध्यम से चोरी का पता चला. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार यादव, प्रभारी थाना अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. 43 लाख से ऊपर की चोरी की पुष्टि गृह स्वामी श्याम सुंदर सिंह ने की है.

पड़ोसी ने दी चोरी की सूचना:मामले को लेकर पड़ोसी सुप्रम मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह सुबह 11 बजे सरेह के तरफ जा रहे थे. इसी दौरान अचानक चाची के घर का मुख्य दरवाजा खुला दिखा. तभी आशंका हुई कि चोरी हो गई है. तब जाकर उन्होंने अपने चाची चित्रलेखा सिंह को फोन के माध्यम से सारी बात की जानकारी दी. इसके बाद गृह स्वामी ने अपने समधी पूर्वी चंपारण के जिला पार्षद श्याम सुंदर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को घटना को लेकर सूचना दी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: चोरी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे गृह स्वामी के समधी ने एक-एक कर रूम की तलाशी ली. तलाशी में गोदरेज की अलमारी में रखे जेवरात गायब पाया. जिसके बाद उन्होंने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. चोरी की इस घटना को लेकर बेलसंड सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि थाने से महज कुछ ही दूरी पर 43 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details