सीतामढ़ीःजिले में गुरुवार की आधी रात से हो रही बारिश और तेज हवा के कारण किसानों के खेत में लगी मूंग की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. पीड़ित किसानों का कहना है कि मूंग की फसल अच्छी तरह से तैयार हो चुकी थी. उसकी बाली तोड़कर दाना निकालना था. लेकिन अचानक हुई बारिश के कारण अब दाना निकलना मुश्किल हो चुका है.
बिचड़े ने लिया पौधे का रूप
किसानों ने बताया कि इस बारिश से जहां मूंग की फसल बर्बाद हुई है. वहीं कुछ मायने में यह किसानों के लिए राहत की बात है. क्योंकि इस बारिश से उन किसानों को थोड़ा फायदा हुआ है जो किसान रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ होते ही अपने खेतों में धान का बिचड़ा गिरा चुके हैं. उस बिचड़े ने पौधे का रूप ले लिया है. वैसे बिचड़ा को इस पानी से थोड़ा फायदा होगा. साथ ही गन्ने की फसल में भी यह बारिश सहायक साबित होगा.