सीतामढ़ी के इस सरकारी स्कूल के आगे कॉन्वेंट स्कूल भी फेल सीतामढ़ी:बिहार में एक ओर जहां शिक्षा व्यवस्था बदहाली के कगार पर है. शिक्षक और संसाधनों का अभाव है वहीं दूसरी ओर सीतामढ़ी के सरकारी स्कूल निजी प्रीमियम स्कूल जैसी व्यवस्था देकर मिसाल पेश कर रहे हैं. खबर सोनबरसा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय छोटी सिंहवाहिनी (Primary School Chhoti Singhwahini) की जहां न केवल उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जा रही है. बच्चों को शिक्षा के साथ बेहतर संस्कार भी दिए जा रहे हैं. यहां निजी स्कूलों की तरह वार्षिक परीक्षा फल समारोह का आयोजन किया जाता है.
पढ़ें-यहां क्लास रूम पर है बिजली विभाग का कब्जा, बच्चे पढ़ते हैं जमीन पर बैठकर
बच्चों को दिया जाता है प्रोग्रेस रिपोर्ट: प्राथमिक विद्यालय छोटी सिंहवाहिनी में वार्षिक परीक्षा फल समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को प्रोग्रेस रिपोर्ट दिया गया. इतना ही नहीं प्रोग्रेस रिपोर्ट के साथ बच्चों को घड़ी और पाठ्य सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया, ताकि बच्चों को शिक्षा के प्रति उत्साहित किया जा सके. यह तस्वीर सोनबरसा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय की है. जहां वार्षिक परीक्षा फल परिणाम के साथ शिक्षक और अभिभावक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन कर उतीर्ण छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक और विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया.
शिक्षकों ने अपने निजी कोष से किया कार्यक्रम: यह कार्यक्रम शिक्षकों ने अपने निजी कोष के तहत आयोजित किया. इस विद्यालय की चर्चा प्रखंड और जिले में खूब हो रही है. अभिभावक भी इस विद्यालय की व्यवस्था से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि यहां के शिक्षक निजी स्कूल की तरह ही अच्छी शिक्षा देते हैं. वहीं विद्यालय की देवी कुमारी ने कहा कि स्कूल की व्यवस्था काफी अच्छी है. हम इसको और बेहतर बनाने में लगे हुए हैं.
"स्कूल की व्यवस्था काफी अच्छी है. आगे भी कोशिश करेंगे की इसकी व्यवस्था में और सुधार लाएं. स्कूल मैडम लोग भी काफी अच्छे से पढ़ाती है. बच्चों को अच्छे से खाना भी दिया जाती है. आगे भी ऐसे ही काम करना है."-देवी कुमारी, सचिव
"इस स्कूल की व्यवस्था काफी अच्छी है. यहां के जो शिक्षक लोग है वो बच्चों को जैसे प्राइवेट स्कूल में पढ़ाया जाता है वैसे पढ़ते हैं. यहां की मैडम लोग भी बच्चों पर काफी मेहनत करती हैं."-अमित कुमार, अभिभावक