समस्तीपुर: शहीद को सम्मान और उनके परिजनों को बेहतर सहायता देने के मकसद से बिहार सरकार ने बेहतर कदम उठाया है. जिले के मोहद्दीनगर प्रखंड के सुल्तानपुर में शहीद अमन कुमार सिंह के परिवार को जहां राज्य सरकार ने आर्थिक मदद दी है. वहीं उनकी पत्नी मीनू कुमारी को सरकारी नौकरी दी गयी.
शहादत को सम्मान: शहीद अमन कुमार सिंह की पत्नी को बिहार सरकार ने दी सरकारी नौकरी - समस्तीपुर में शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी
समस्तीपुर में गलवान घाटी में शहीद हुए जिले के लाल अमन कुमार सिंह की पत्नी को राज्य सरकार ने नौकरी दी है. उन्हें लिपिक के पद पर पदस्थापित किया गया है.
नियुक्ति का आदेश जारी
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग ने शहीद जवान की पत्नी को बिहार सरकार के अधीन नियुक्ति का आदेश जारी किया था. जिसके तहत शहीद की पत्नी मीनू कुमारी को अंचल कार्यालय मोहद्दीनगर में निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर पदस्थापित किया गया है.
शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी
मिली जानकारी के अनुसार बिहार रेजिमेंट के 16वीं बटालियन में तैनात जिले के लाल अमन कुमार सिंह के शहादत पर श्रद्धांजलि देते हुए राज्य सरकार ने 36 लाख की आर्थिक मदद शहीद के परिवार को दी थी. वहीं अब उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी गयी.