बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: बागमती की तेज धार में बच्ची लापता, तलाश में जुटी SDRF की टीम

बाढ़ की विभीषिका के कारण जिले में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में आई भीषण बाढ़ से अबतक 34 लोगों की मौत हो चुकी है. दो दिन पहले बाढ़ के तेज बहाव में 12 वर्षीय बच्ची लापता हो गयी है. जिसे खोजने के सिलसिला जारी है. अबतक बच्ची का पता नहीं चला है.

लापता बच्ची को तलाश में लोग

By

Published : Jul 23, 2019, 8:55 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में बाढ़ के तेज बहाव में 12 वर्षीय बच्ची लापता है. एसडीआरएफ की टीम 48 घंटों से बच्ची की खोज कर रही है. यह मामला पुरानी धार बागमती का है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बाढ़ में लापता बच्ची की तलाशा जारी

बागमती की तेज धार में बच्ची लापता
बाढ़ की विभीषिका के कारण जिले में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. भीषण बाढ़ से अबतक जिले में 34 लोगों की मौत हो चुकी है. दो दिन पहले ही परसौनी प्रखंड के कोर्रा खरगी गांव की 12 वर्षीय चांदनी कुमारी पुरानी धार बागमती में नहाने गई थी. तभी तेज धारा उसे बहाकर ले गई. इसके बाद से बच्ची का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों की ओर से चांदनी को खोजने की पूरी कोशिश कि गयी. लेकिन, अबतक उन्हें सफलता नहीं मिली है. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है.

SDRF की टीम कर रही है लगातार तलाश
इस घटना की सूचना जिला प्रशासन को दी गई. इसके बाद दो एसडीआरएफ की टीम को चांदनी के शव को खोजने के लिए लगाया गया है. लेकिन, दो दिन बीत जाने के बावजूद एसडीआरएफ टीम को भी शव खोजने में सफलता नहीं मिल पाई है. शव नहीं मिलने के कारण परिजनों में काफी दुख का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details