सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) में नानपुर प्रखंड में नहाने के दौरान पोखर में डूबने से एक बच्ची की मौत (Girl Died) हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि नानपुर थाना क्षेत्र के भाउर गांव निवासी रामस्नेही भंडारी की 16 वर्षीय पुत्री निकिता कुमारी की मौत नहाने के दौरान पोखर में डूबने से हो गई.
ये भी पढ़ें-गया में डूबने से 2 लोगों की मौत, आहर में पैर फिसलने के कारण हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत निकिता सोमवार भाउर गांव में ही पोखर में स्नान कर रही थी. गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों की नजर जब लड़की पर पड़ी तो उसे बाहर निकालकर बोखड़ा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.