बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी : बागमती बांध के किनारे मिला युवती का शव, नहीं हुई शिनाख्त - etv bharat

बागमती बांध के किनारे युवती का शव बरामद हुआ है. जिसके बाद वहां लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. हालांकि किसी ने भी शव की पहचान नहीं की. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Nov 2, 2021, 10:30 AM IST

सीतामढ़ीःरुन्नीसैदपुर के हरदिया गावंमें बागमती बांध (Bagmati Dam) के किनारे युवती का शवमिला. जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई. शव मिलने की खबर सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ेंःपेड़ से लटका मिला युवती का शव, हत्या की आशंका
रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के हरदिया टोला में बागमती योजना बांध के नीचे एक युवती का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. सुबह जब ग्रमीणों की नजर शव पर पड़ी तो ये खबर जंगल की आग की तरफ फैल गई. स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा भी अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें-पहले की हत्या... फिर फेसबुक पर लिखा- 'हम दल नहीं खौफ बनाते हैं इसीलिए... कहलाते हैं.'

सूचना मिलने पर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि अज्ञात युवती की गला रेत कर हत्या की गई है. मामले को लेकर पूछे जाने पर एसडीपीओ सदर रामाकांत उपाध्याय ने कहा कि मामले की छानबीन चल रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा. शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details