बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: छात्रा का सड़क किनारे मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - Girl's body found on roadside

शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर सड़क किनारे मिली युवती के शव से इलाके में सनसनी फैल गई.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी में युवती की लाश

By

Published : Jan 9, 2021, 2:27 PM IST

सीतामढ़ी:नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर इलाके में सड़क किनारे युवती का शव मिला. घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल लोगों की भीड़ ईकट्ठा हो गई. मृतका की पहचान टंडसपुर निवासी मंजू के रूप में कई गई. मामले की जानकारी मिलते ही मृत युवती के परिजन मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मामले की छानबीन में जुट गई.

सड़क किनारे मिला युवती का शव
शुक्रवार की देर शाम युवती की लाश मिलने से शहर में पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. परिजनों ने बताया कि मृतक मंजू बरियारपुर कॉलेज में स्टूडेंट थी. गुरुवार को घर से कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी. शुक्रवार को उसकी लाश बरियारपुर सड़क किनारे बाड़े में मिली. वहीं, स्थानीय लोगों ने युवती के शव को देखते हुए आशंका जाहिर करते हुए कहा कि अपराधियों न युवती की दुष्कर्म कर हत्या कर दी.

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
एसडीपीओ सदर रामाकांत उपाध्याय ने मामले को लेकर बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दिया गया है. जल्द ही मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details