सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी जिले के एक गांव में एक युवक ने लड़की से दुष्कर्म का प्रयास किया. बताया जाता है कि युवती ने जब विरोध किया तो पेट्रोल छिड़कर उसे आग के हवाले (Girl burnt alive in sitamadhi) कर दिया. 60 फीसदी तक झुलसी पीड़िता को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत 'बेहद नाजुक' बताई जा रही है. इस बीच, मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार (sitamadhi girl rape accused arrested) कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी में मंदिर परिसर में मिला नाबालिग लड़की का शव, सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
सीतामढ़ी में लड़की से दुष्कर्म की कोशिश: बताया जाता है कि घटना मंगलवार की है, जब 21 साल की युवती अपने पिता की अनुपस्थिति में अपने गांव में सब्जी की खेती वाले इलाके की रखवाली कर रही थी. उसके पिता दवाई लेने सीतामढ़ी शहर में गए थे. तभी मधुबनी गांव निवासी अमर यादव ने लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म करने की कोशिश की. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवको को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें से पूछताछ के बाद एक आरोपी को छोड़ दिया गया है.
ये भी पढ़ें:शेखपुराः मोबाइल पर पॉर्न देखकर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 4 आरोपी बच्चे गिरफ्तार, भेजे गए बाल सुधार गृह