सीतामढ़ी: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी तरह के उपाय और प्रयास किए जा रहे हैं. इस संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार, जिला प्रशासन, स्वयंसेवी संस्था और जनप्रतिनिधियों द्वारा हर संभव उपाय किए जा रहे हैं. गुरुवार को रीगा चीनी मिल के महाप्रबंधक शशि गुप्ता ने संक्रमण की रोकथाम के लिए खुद अपने कर्मियों के साथ मिलकर चीनी मिल परिसर, उपकरणों और रीगा शहर की सभी दुकानों, भवनों, वाहनों सहित सार्वजनिक स्थलों को सेनेटाइज किया.
सेनेटाइज करते जेनेरल मैनेजर महाप्रबंधक की हो रही प्रशंसा
यह स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. सभी महाप्रबंधक के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं.
महाप्रबंधक शशि गुप्ता ने बताया कि इस वैश्विक आपदा को नियंत्रित करने के लिए चीनी मिल प्रबंधन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. सेनेटाइज करने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क, सेनेटाइजर के साथ साबुन का भी वितरण किया जा रहा है ताकि आम जनता स्वच्छता को बनाए रखते हुए इस महामारी पर विजय हासिल कर सके.
वाहनों को किया गया सेनेटाइज जरूरतमंदों के लिए खाद्य सामग्री का वितरण
इसके साथ ही चीनी मिल प्रबंधन की ओर से लॉकडाउन के कारण गरीब और बेसहारा लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए खाद्य सामग्री का निरंतर वितरण किया जा रहा है, जो इस आपदा की घड़ी में जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहा है.