सीतामढ़ी:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. मैट्रिक परीक्षा 2021 के परिणामों की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की. इस परीक्षा में रोहतास के संदीप, जमुई की पूजा और शुभदर्शिनी ने टॉप किया है. वहीं, जिले के छात्र गौतम कुमार ने भी टॉप टेन में जगह बनाई है.
ये भी पढ़ें- मैट्रिक परीक्षा 2021: लखीसराय के 3 छात्र-छात्राओं ने बनाई टॉप टेन में जगह
बता दें कि परसौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित जनता उच्च विद्यालय के छात्र गौतम कुमार ने इस वर्ष के मैट्रिक परीक्षा में 476 अंक लाकर बिहार में नौवां और जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है.
उसने प्रखंड सहित जिले का नाम रोशन किया है. मैट्रिक का रिजल्ट जारी होते ही गौतम के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. परिजनों ने उसे इस सफलता पर तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर गौतम को शुभकामनाएं दी.
बनना चाहता है डॉक्टर
गौतम ने अपनी इस सफलता को लेकर बताया कि शुरुआती दौर में आर्थिक तंगी के बाबजूद उसने काफी लगन और मेहनत से अपनी पढ़ाई की. पढ़ाई के लिए उसे अपने दादा और पिता से हमेशा प्रेरणा मिलती रही.
वहीं, पढ़ाई और परीक्षा के दौरान जनता उच्च विद्यालय के प्रधान शिक्षक मो. सलाउद्दीन और नंदकिशोर सर ने उसका हमेशा मार्गदर्शन किया. वह डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहता है.
उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
गौतम की सफलता की सूचना पर सांसद सुनील कुमार पिंटू, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान, जदयू नेता विमल शुक्ला और बेलसंड विधायक संजय कुमार गुप्ता ने उसके घर पर पहुंचकर उसे मिठाई खिलाई. साथ ही उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.