सीतामढ़ी: जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के रामपुर कंठ में सिलेंडर विस्फोट से दर्जनों घर जलकर राख हो गए. इसके बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. इस अगलगी की घटना से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई.
सीतामढ़ी में गैस सिलेंडर विस्फोट, 2 दर्जन से ज्यादा घर जलकर राख - गैस सिलेंडर बलास्ट
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से आग लगने की घटना की जानकारी ली और कहा कि सरकार द्वारा आग लगने को लेकर जो पीड़ित परिवारों को राशि मुहैया कराई जाती है. वो राशि इन परिवारों को भी दी जाएगी.
![सीतामढ़ी में गैस सिलेंडर विस्फोट, 2 दर्जन से ज्यादा घर जलकर राख Gas cylinde](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7392905-719-7392905-1590743776056.jpg)
गांव में अफरा-तफरी का माहौल
गैस सिलेंडर विस्फोट से सबसे पहले स्थानीय चौकीदार के घर में आग लगी और देखते ही देखते इस आग ने आसपास के 25 घरों को अपनी आगोश में ले लिया. स्थानीय लोगों ने आग पर जैसे-तैसे काबू पाया. इस घटना में लाखों की क्षति होने का अनुमान है.
गैस सिलेंडर विस्फोट की सूचना पर सुप्पी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने आग लगने की घटना की जानकारी भी स्थानीय लोगों से ली. वहीं, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा आग लगने को लेकर जो पीड़ित परिवारों को राशि मुहैया कराई जाती है. वो राशि इन परिवारों को भी दी जाएगी.