सीतामढ़ी:विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क कैंसर परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में लोग अपनी निशुल्क जांच कराकर संबंधित चिकित्सक से परामर्श लेंगे. वहीं, अगर किसी मरीज में इस रोग के लक्षण पाए जाते हैं, तो उन्हें इलाज के लिए महावीर कैंसर संस्थान और पीएमसीएच रेफर किया जाएगा. इस अवसर पर एएनएम स्कूल की छात्राओं की ओर से जागरुकता रैली भी निकाली गई.
सीतामढ़ी: विश्व कैंसर दिवस पर सरकारी अस्पतालों में निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन
नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि 33% कैंसर का कारण तंबाकू शराब और गलत आहार है. साथ ही बताया कि मुंह का कैंसर 95% तंबाकू और शराब से होता है. इसलिए हमें तंबाकू, शराब और गलत आहार का त्याग करना चाहिए, ताकि हम इस जानलेवा रोग से बच सकें.
'कैंसर 95% तंबाकू और शराब से होता है'
बता दें कि यह शिविर 4 फरवरी से 10 फरवरी तक के लिए आयोजित किया गया है. नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि 33% कैंसर का कारण तंबाकू शराब और गलत आहार है. साथ ही बताया कि मुंह का कैंसर 95% तंबाकू और शराब से होता है. इसलिए हमें तंबाकू, शराब और गलत आहार का त्याग करना चाहिए, ताकि हम इस जानलेवा रोग से बच सकें.
कैंसर एक जानलेवा बीमारी है
वहीं, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने बताया कि कैंसर एक ऐसी जानलेवा बीमारी है, जिसका पता दूसरे या तीसरे स्टेज में जाकर चलता है. तब तक काफी देर हो चुकी होती है. लेकिन अब इसका इलाज अधिकांश बड़े हॉस्पिटलों में किया जा रहा है. जिस कारण इस पर पहले की अपेक्षा काफी नियंत्रण भी पाया जा रहा है.