सीतामढ़ी: आरएलएसपी के पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा भी कोरोना की इस लड़ाई में लगातार अपनी भूमिका निभा रहे हैं. पूर्व सांसद दिल्ली में फंसे बिहार के रहने वाले गरीब असहाय मजदूरों के बीच राशन बांटते नजर आ रहे हैं.
दिल्ली में फंसे बिहारवासियों की मदद कर रहे हैं पूर्व सांसद, लोगों के बीच किया राशन वितरण - खाद्य सामग्री
दिल्ली में फंसे बिहारवासियों के बीच पूर्व सांसद राम कुमार शर्मा राशन बांट रहे हैं. इस दौरान वे लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील भी कर रहे हैं.
पूर्व एमपी ने की जरूरतमंदों की मदद
पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा लगातार दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जहां-जहां बिहार के मजदूर फंसे हैं, उनके बीच राहत सामग्री बांट रहे हैं. बुधवार को पूर्व सांसद ने कापासेड़ा पटेल चौक और नागलोई में जाकर खाद्य सामग्री बांटी. इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में दैनिक कार्य कर रहे मजदूरों को खाद्य सामग्री की कठिनाई हो गई है, जिसके कारण उन्हें भूखा रहना पड़ रहा है. इसी को लेकर खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है. जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक बिहार के लोगों के बीच वितरण किया जाता रहेगा.
पूर्व सांसद ने की लोगों से अपील
रामकुमार शर्मा राहत सामग्री वितरण के समय लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने और अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही पूर्व सांसद लोगों से यह भी कह रहे हैं कि किसी भी आवश्यक वस्तु की जरूरत पड़े तो उन्हें वे लोग बेझिझक फोन कर सकते हैं.