सीतामढ़ी:पूरे बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. इसको सफल बनाने को लेकर सरकार और जिला प्रशासन लगातार शराब कारोबारियों और शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और लोगों को गिरफ्तार करने में लगी है. वहीं राजद के पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद डॉक्टर अर्जुन राय (Former MP Dr Arjun Rai) ने शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को कटघरे में खड़ा करते हुए जमकर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें:भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई तो बना दिए गए नक्सली, अब सरकारी स्कूल में बच्चों को दे रहे शिक्षा
पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद डॉक्टर अर्जुन राय ने कहा कि एक अन्ने मार्ग में उनका भी आना-जाना रहा है. वहां शाम के समय शराब पीने वालों की बैठकी लगती है. पूर्व सांसद ने कहा कि बैठकी में जितने भी लोग बैठते हैं, उनसे उनकी जान पहचान है. व्यक्तिगत रूप से वे सबको जानते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुर्सी से बहुत लोभ है. वे कुर्सी से चिपके रहना चाहते हैं. पूर्व सांसद ने कहा कि विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलती है तो इसी से समझ लेना चाहिए की सरकार शराबबंदी का ढिंढोरा पीट रही है.