बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में अपराधियों ने पूर्व मंत्री के ड्राइवर को मारी गोली - Bajpatti police station

सीतामढ़ी में अपराधियों ने समाज सुधार वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रंजू गीता के ड्राइवर को गोली मारकर घायल (Former Minister driver Shot in Sitamarhi) कर दिया. पुलिस के अनुसार मामला लूटपाट है. पढ़ें पूरी खबर..

सीतामढ़ी में पूर्व मंत्री के ड्राइवर को गोली मारी
सीतामढ़ी में पूर्व मंत्री के ड्राइवर को गोली मारी

By

Published : Mar 2, 2022, 5:23 PM IST

सीतामढ़ी:बिहारमें अपराध (Crime in Bihar) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो सरेआम गोली मारने जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी जिले का है. जहां अपराधियों ने जदयू समाज सुधार वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री डॉ रंजू गीता के ड्राइवर को गोली मार दी. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:बेटी की शादी के लिए लड़का देखने जा रहा था व्यापारी, रास्ते में अपराधियों ने मारी गोली

जानकारी के अनुसार जिले के बाजपट्टी थाना (Bajpatti police station) क्षेत्र के बाबा पुल से बिशनपुर गांव निवासी भारत सहनी अपने मोटरबाइक से गुजर रहे थे. तभी घात लगाकर बैठे हथियारबंद अपराधियों ने उनको राको और हमला कर दिया. घटना सोमवार रात की है. अपने पर हमला होता देख वह मोटरबाइक को छोड़ भागने लगा. लेकिन अपराधियों ने पीछे से गोली चला दी. जिसमें वह गोली लगने से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए घायल को अस्पताल लेकर गए.

घायल ड्राइवर भारत सहनी के मुताबिक घटना की जानकारी सबसे पहले उसने पूर्व मंत्री डॉ रंजू गीता को दी. चूंकि वह उनकी कार का ड्राइवर है. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पुहंची बाजपट्टी थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष अमिता सिंह घायल से पूछताछ करने अस्पताल पहुंची. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह मामला लूटपाट का लग रहा है. जल्द ही मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें:जमीन में हिस्सा मांग रहा था कलयुगी बेटा, पिता ने किया इनकार तो.. मार दी सिर पर गोली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details