सीतामढ़ी:लोजपा पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने गुरुवार को रुनीसैदपुर विधासभा क्षेत्र के अथरी उच्च विद्यालय चुनावी सभा की. संबोधन में सूरजभान सिंह ने कहा कि नीतीश शासनकाल में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बेहद खराब है. इनके सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. इसलिए जनता सरकार बदलने का मन बना लिया है.
'नीतीश सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार, लोजपा की बनी सरकार तो शिक्षा, स्वास्थ्य पर देंगे ध्यान'
सीतामढ़ी में LJP पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने चुनावी सभा की. रुनीसैदपुर विधानसभा सीट से लोजपा उम्मीदवार गुड्डी चौधरी के पक्ष में पूर्व सांसद ने जनता से वोट मांगा.
शिक्षा और स्वास्थ्य देंगे जोर
उन्होंने लोजपा प्रत्याशी गुड्डी चौधरी को भारी बहुमत से विजय दिलाकर विधानसभा भेजें. सूरजभान सिंह ने कहा कि बिहार में लोजपा की सरकार बनती है तो सबसे पहले शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव करेंगे. ताकि छात्रों और मरीजों को दूसरे राज्य में नहीं जाना पड़ेगा.
त्रिकोणीय मुकाबला
बता दें कि रुनीसैदपुर विधानसभा सीट पर दूसरे चरण यानि 3 नवंबर को मतदान कराया जाना है. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. जिसमें लोजपा प्रत्यासी गुड्डी चौधरी और आरजेडी उम्मीदवार मंगीता देवी को चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा जेडीयू उम्मीदवार पंकज मिश्रा को भी चुनावी मैदान उतारा है.