बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: कांग्रेस के पूर्व विधायक ने छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का किया वितरण - छठ व्रतियों के बीच साड़ी वितरण

सीतामढ़ी में बुधवार को पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना ने गरीब असहाय छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया. विधायक ने रीगा और सुप्पी प्रखंड के दर्जनों छठ व्रतियों के बीच मदद पहुंचाई.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Nov 18, 2020, 2:37 PM IST

सीतामढ़ी:लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर श्रद्धालुओं की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है. वहीं, समाजसेवी और सामाजिक संस्थानों की ओर से छठ व्रतियों के बीच साड़ी सहित अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया जा रहा है. इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व विधायक अमित कुमार टून्ना ने छठ व्रतियों के बीच साड़ी सहित पूजन सामग्री का वितरण किया.

पूजन सामग्री का किया वितरण
पूर्व विधायक अमित कुमार टून्ना ने रीगा प्रखंड के सोनार, रेवासी और सुप्पी प्रखंड के मोहनी मंडल बरहरवा बोंखटा के गांव में पूजन सामग्री का वितरण किया. विधायक ने घूम-घूमकर गरीब छठ व्रतियों के बीच साड़ी और आवश्यक सामग्री का वितरण किया. पूर्व विधायक ने ने कहा कि जिसे भी छठ पूजा को लेकर अन्य किसी सामग्री की भी जरूरत होगी तो वह उन्हे उपलब्ध करवायेंगे.

हार के बाद भी रहेंगे जनता के बीच
पूर्व विधायक अमित कुमार टुना ने कहा कि वह जनादेश का स्वागत करते हैं, लेकिन चुनाव हारने के बाद भी वह जनता के बीच रहेंगे. उन्होंने कहा कि वह पहले की तरह जनता के हर दुख दर्द में उनकी सेवा करेंगे. पूर्व विधायक ने कहा कि वह हार के कारणों की समीक्षा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details