सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में विदेशी गांजा बरामद किया (Ganja recovered In Sitamarhi) गया है. भारत नेपाल सीमा केरीगा थाना क्षेत्र में एक विदेशी नागरिक को गाजर के अंदर 4 किलो विदेशी गांजा लेकर जाते हुए पकड़ा गया है. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-कंटेनर में लाया जा रहा था 80 लाख का गांजा, त्रिपुरा से आ रही इस बड़ी खेप को पुलिस ने ऐसे पकड़ा
3 लाख रुपये का गांजा बरामद:यह मामला सीतामढ़ी के भारत- नेपाल सीमा (Smuggler Arrested In Sitamarhi) अंतर्गत सुखचैना गांव का है. जहां मादक तस्करी का कारोबार करते हुए एक विदेशी नागरिक को 4 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि पड़ोसी देश नेपाल के सुखचैना गांव निवासी उमेश साहनी लगातार नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र से होते हुए भारत में गांजा तस्करी करता था. सीतामढ़ी जिला पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाते हुए शनिवार की देर रात को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें -मधुबनी में इंडो-नेपाल सीमा से गांजा तस्कर गिरफ्तार, 1 क्विंटल गांजा जब्त
रीगा थाना अध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में 'गांजा तस्कर उमेश साहनी ने स्वीकार किया है कि वह नेपाल से भारत में लाकर गांजे की तस्करी पहले से ही करता था'. जिसके बाद मादक पदार्थ की तस्करी के लिए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गांजा तस्कर उमेश साहनी को जेल भेजा गया. गांजे का मूल्य करीब 3 लाख रुपये का है.