सीतामढ़ी:जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन गरीब और असहाय लोगों के बीच राशन सहित अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण कर रहे हैं. वहीं, इस पहल में अब जिला समादेष्टा कार्यालय भी जुड़ गया है. जिला समादेष्टा कार्यालय गृहरक्षकों के निजी सहयोग और समादेष्टा संजय कुमार के सहयोग से 150 गरीब मजदूरों को रोज पूरी सब्जी खिला रहा है.
लॉकडाउन में जिला समादेष्टा कार्यालय में गरीबों को कराया जा रहा भोजन
जिला समादेष्टा कार्यालय में गृह रक्षक पूरी सब्जी को अपने हाथों से तैयार कर रहे हैं. गृहरक्षक पूरी सब्जी तैयार करते वक्त सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रख रहे हैं. साथ ही 150 गरीबों को भोजन करा रहे हैं.
150 गरीबों को खिलाया जा रहा खाना
जिला समादेष्टा संजय कुमार ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन समाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी को लेकर हम लोगों ने भी पूरी सब्जी बनाकर 150 गरीब मजदूरों को सुबह-शाम खाना खिलाने का निर्णय लिया. इसको लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है.
लॉकडाउन तक चलता रहेगा अभियान
जिला समादेष्टा ने बताया कि लॉक डाउन तक गरीब असहाय मजदूर को खाना खिलाने का अभियान चलता रहेगा. समादेष्टा ने बताया कि लॉक डाउन को लेकर गरीब मजदूर दैनिक मजदूरी नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में उनके परिवार के बीच आर्थिक संकट गहरा गया है. इसी को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर रोज गरीबों को खाना खिलाया जा रहा है.