सीतामढ़ी: जिला प्रशासन के सहयोग से नेहरू युवा केंद्र (Nehru Yuva Kendra) एवं आईसीडीएस के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के अवसर पर फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 एवं राष्ट्रीय पोषण माह 2021 जागरुकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कुमार चौक, डुमरा से जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव (DM Sunil Kumar Yadav) ने गुब्बारों को हवा में उड़ाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की.
यह भी पढ़ें- कैमूर के 'अमृत महोत्सव' में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतिभागियों ने लगाया धांधली का आरोप
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को बारी-बारी से फिट इंडिया की शपथ एवं पोषण माह शपथ दिलाई गई. जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रगान गाकर अपनी मातृभूमि को नमन किया.
जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव, डीपीआरओ परिमल कुमार, डीपीओ आईसीडीएस रंजना भारती, डीपीओ एसएस ए एके पाठक एवं जिला युवा अधिकारी अभिषेक कुमार गौतम द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया. 'फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज' एवं 'सही पोषण सीतामढ़ी रोशन' जैसे नारों के साथ सभी प्रतिभागियों ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 मैं दौड़ लगाई.