सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी जिले के परिहार प्रखंड में हल्की और पहली बारिश में ही बाढ़ ने दस्तक दे दी है. जिसके चलते नदी किनारे बसे गांव में लोग दहशत में आ गए हैं. नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में बारिश (Rain in water acquisition area of Nepal) के कारण प्रखंड से बहने वाली हरदी नदी के जलस्तर में सोमवार को अचानक वृद्धि (Flood in Hardi river originating from Nepal) हो गई. जिससे परवाहा लालबंदी पथ में लहुरिया मदरसा के समीप सड़क पर पानी का तेज बहाव होने लगा है.
हल्की बारिश में ही सफेद चादर में लिपटा नजर आने लगा सीतामढ़ी, नेपाल के कारण बाढ़ जैसे हालात
भीषण गर्मी के इस दौर में अगर कहीं बाढ़ आ जाए तो चौंकना स्वाभाविक है. भारत नेपाल सीमा पर सीतामढ़ी के परिहार प्रखंड क्षेत्र (Parihar Block Area of Sitamarhi) में सोमवार को अचानक नेपाल से निकलने वाली हरदी नदी में बाढ़ आ गई. नदी का जलस्तर इतना ज्यादा बढ़ गया कि पानी सड़कों से उफनकर बहने लगा है. पढ़ें ये रिपोर्ट..
हरदी नदी का बढ़ा जलस्तर: हरदी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी (First rain in sitamarhi caused flood) के चलते परवाहा लालबंदी पथ पर आवागमन चुनौती बन गई है. लोग जान जोखिम में डालकर अपने वाहन को इस तरफ से उस तरफ ले जा रहे हैं. बता दें कि पिछले साल हरदी नदी ने धारा बदल ली थी, जिसके बाद से पूरे बरसात में परवाहा लालबंदी पथ पर नदी का बहाव होता रहा है. हालांकि, जहां नदी बह रही है, वहां पुल निर्माण का कार्य आरंभ है. लेकिन, पुल निर्माण कार्य अभी शुरुआती दौर में है और बाढ़ का खतरा अभी से मंडराने लगा है. जिससे स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है.
जिला प्रशासन ने नहीं की कोई तैयारी:बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन ने कोई तैयारी नहीं की है. हालांकि, इसको लेकर जिला अधिकारी लगातार बैठक करते नजर आ रहे हैं और अधिकारियों को निर्देश भी देते नजर आ रहे हैं, लेकिन अब तक इसको लेकर कोई मुकम्मल तैयारी नहीं की गई. परिहार प्रखंड समेत बैरगनिया में बागमती और आधवारा समूह की नदियों में तेज पानी का बहाव होता है, जिससे लोगों के लाखों की संपत्ति का नुकसान होता है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP