सीतामढ़ी: 8 दिसंबर को पंचायत में सरकार बनाने को लेकर 10वें चरण का मतदान होना है, लेकिन मतदान से पहले ही मुखिया फेम रितु जायसवाल और उनके पति विवादों में आ गए हैं. रितु जायसवाल और उनके पति अरुण कुमार (FIR On Ritu Jaiswal husband) पर सोनबरसा प्रखंड विकास पदाधिकारी (Sonbarsa BDO Allegation On Ritu Jaiswal) ने मारपीट करने, दो हजार रुपए छीनने सहित सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप (RJD Leader Accused Of Assault ) लगाया है.
यह भी पढ़ें- मंगोलिया से बोधगया आए शिष्टमंडल में एक मेहमान कोरोना संक्रमित, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
प्रखंड विकास पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव ने थाने में दिए अपने आवेदन में बताया है कि, 'बीते 2 दिसंबर को जब वह वाहन चेकिंग कर रहे थे तो, इसी दौरान सिंहवाहिनी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अरुण कुमार चौधरी (Mukhiya Candidate Arun Kumar Choudhary) सरकारी कार्य में बाधा डालने लगे. मेरा मोबाइल छीन लिया गया. कुछ ही देर में अपनी पत्नी रितु जायसवाल और 100-150 समर्थकों के साथ मुझे घेर लिया.'
रितु जयसवाल ने जारी किया वीडियो यह भी पढ़ें- Sitamarhi Crime News: घात लगाए अपराधियों ने मंदिर से लौट रहे युवक को मारी गोली, मौके पर मौत
अपने दिए गए आवेदन में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दस अन्य लोगों का नाम भी दिया है. वहीं मुखिया प्रत्याशी पर 2000 रुपये जेब से निकालने का भी आरोप लगाया है. साथ ही समर्थकों पर गाली गलौज और हाथापाई का भी आरोप लगाया है.
मुखिया फ्रेम रितु जायसवाल ने मामले के विरोध में मोर्चा खोलते हुए आरोप को चुनावी साजिश बताया है. रितु ने कहा है कि अब जनता खुद ही इस मामले में न्याय करेगी. आपको बता दें कि रितु जायसवाल राष्ट्रीय जनता दल की राज्य स्तर की प्रवक्ता है और परिहार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें-LIVE VIDEO: देखिए पटना में हर्ष फायरिंग के दौरान वार्ड पार्षद पत्नी को कैसे लगी थी गोली
रितु ने प्रखंड विकास पदाधिकारी का एक वीडियो पोस्ट (Viral Video Of Sitamarhi ) किया है जो, सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रखंड विकास पदाधिकारी मोबाइल से मुस्कुराते हुए भीड़ का वीडियो बना रहे हैं और मौके पर मौजूद ग्रामीण उनकी कार को आगे बढ़ाने के लिए रास्ता दे रहे हैं.
वीडियो में रितु बोलती हुई दिख रही हैं, 'जान-बूझ कर सीन क्रिएट कर रहे हैं..आप जाइए बीडीओ साहब..आपको कोई नहीं रोक रहा है... BDO साहब साजिश के तहत यहां आए हैं....ये झूठा केस करेंगे..... जनता सब देख रही है।'
ये भी पढ़ें: VIDEO: 'आज पूरा क के जाइब आपन मन... भले धन...', एतना गोली मारा कि शामियाना धुआं-धुआं हो गया
उन्होंने आगे लिखा है, 'यह वीडियो देखिए और आप ही तय कीजिए कि कहां इस व्यक्ति को मारा पीटा गया है और कहां रुपए छीने गए हैं? इनके चेहरे की कुटिलता से भरी हंसी देखिए. सत्य और न्याय के रास्ते पर हमेशा चलते रहने की वजह से इन अधिकारियों और नेताओं की आंखों की किरकिरी बनी रहती हूं.'
वहीं पूरे प्रकरण में रितु जायसवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि, एक ही जगह पर बीते 6 सालों से प्रखंड विकास पदाधिकारी जमे हैं. उनके पति को हराने के लिए राजनीतिक साजिश के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव साजिश कर रहे हैं. रितु ने कहा है कि इसको लेकर उन्होंने चुनाव आयोग से भी शिकायत की है. लेकिन अभी तक चुनाव आयोग ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को नहीं हटाया है. जिला प्रशासन और सत्ताधार दल के लोग उनके पति को हराने में लगे हैं. चुनाव से पहले उनकी गिरफ्तारी भी करवा सकते हैं. अब देखना है कि इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी पर क्या कार्रवाई होती है.
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP