बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः नेपाल से लौटे 15 लोगों को परिवार वालों ने घर में घुसने पर लगाई पाबंदी - fifteen people come from nepal

क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों का आरोप है कि मेडिकल की व्यवस्था बेहतर नहीं है. पांच दिन बीत जाने के बावजूद किसी भी व्यक्ति का स्क्रीनिंग टेस्ट नहीं हो पाया है. नाश्ता और भोजन की व्यवस्था भी नहीं की गई है.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : Apr 4, 2020, 7:06 PM IST

सीतामढ़ीः कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन जारी है. इसी बीच विदेश और दूसरे राज्यों से लोगों के आने का सिलसिला जारी है. कोरोना वायरस के डर से नेपाल में रहे रहे 15 लोग वापस जिले के भोरहा गांव लौटे हैं. हालांकि, सभी के घर वालों ने घर में इंट्री देने से साफ मना कर दिया है.

सभी 15 लोगों को गांव के विवाह भवन में मेडिकल चेकअप के बाद क्वॉरेंटाइन किया गया हैं. ये लोग पिछले कई वर्षों से कारोबार के लिए नेपाल के पोखरा और सूर खेत में रह रहे हैं. नेपाल से लौटने वालों में अजय राय, आनंद शर्मा, विकास कुमार, संजय राय, उमेश साह, विक्रम कुमार, राजेश कुमार गुप्ता, सुजीत कुमार, मदन साह, बिकाऊ साहनी, कृष्ण कुमार, अजय कुमार, महेश साह और सुमन कुमार शामिल है.

लोगों का आरोप, अब तक नहीं हुआ स्क्रीनिंग टेस्ट
सभी लोगों ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर अपने गांव वापस आए हैं. लेकिन पांच दिन बीत जाने के बावजूद किसी भी व्यक्ति का स्क्रीनिंग टेस्ट नहीं किया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिर्फ एक पर्ची दी गई है. वहीं, स्थानीय प्रशासन की तरफ से 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है. सभी लोग विवाह भवन में क्वॉरेंटाइन का अनुपालन कर रहे हैं.

विवाह भवन में क्वॉरेंटाइन किए गए लोग

सीओ ने दिया स्क्रीनिंग का आश्वासन
दूसरी तरफ अंचलाधिकारी अरविंद प्रताप शाही ने बताया कि सभी का मेडिकल जांच कराया गया है. इसके बाद सभी को गांव के विवाह भवन में क्वॉरेंटाइन के तहत रखा गया है. स्क्रीनिंग कराने के लिए मेडिकल टीम को सूचित किया गया है. मेडिकल टीम सभी की जांच करेगी. फिलहाल सभी लोग क्वॉरेंटाइन में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details