सीतामढ़ी:जिले के पुलिस केंद्र में 459 लड़कियों का पारण परेड संपन्न हुआ. प्रशिक्षण प्राप्त कर ये सभी महिला पुलिस अपने जिला बल में शामिल होकर समाज की सेवा करेगी. इस पारण परेड के अवसर पर तिरहुत क्षेत्र के आईजी गणेश कुमार ने सभी प्रशिक्षित महिला पुलिस बल को शपथ दिलाई.
270 दिनों तक चला प्रशिक्षण
इस पारण परेड में समस्तीपुर, औरंगाबाद, बेगूसराय, बांका और मधेपुरा जिला बल की महिला पुलिस शामिल हुई. सभी को सीतामढ़ी पुलिस केंद्र में 270 दिनों का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान उनकी लिखित परीक्षा सहित आउटडोर, इनडोर और फायरिंग की प्रक्रिया भी पूरी कराई गई.
आईजी ने किया संबोधित
इस अवसर पर आईजी ने सभी महिला पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन प्रशिक्षण के बाद उन्होंने जो शपथ लिया है, उसपर अमल करते हुए समाज, राज्य और देश की सेवा ईमानदारी पूर्वक करें. समाज के अंदर हो रही किसी भी प्रकार के अपराध और बुराइयों के खिलाफ सशक्त लड़ाई लड़ें.
गणेश कुमार, आईजी, तिरहुत क्षेत्र बेहतर प्रदर्शन के लिए मिला मोमेंटो
पासिंग परेड और शपथ दिलाने के बाद प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिला पुलिस को आईजी और एसपी ने संयुक्त रूप से मोमेंटो देकर सम्मानित किया. साथ ही उन्हें आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी.
यह भी पढ़ें-सीतामढ़ी: 2 सालों से बनकर तैयार है दो बुनियाद केंद्र, नए साल में होगी शुरुआत