बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में डबल मर्डर : बाप-बेटे की चाकू गोदकर हत्या - ETV Bharat News

सीतामढ़ी में डबल मर्डर की घटना (Double Murder in Sitamarhi) से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. सोए अवस्था में पिता पुत्र को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

सीतामढ़ी में डबल मर्डर
सीतामढ़ी में डबल मर्डर

By

Published : Sep 23, 2022, 9:26 AM IST

Updated : Sep 23, 2022, 9:41 AM IST

सीतामढ़ीःबिहार के सीतामढ़ी में डबल मर्डरकी घटना सामने आई है. अपराधियों ने पिता और पुत्र की चाकू से गोद-गोद कर हत्या (Father and Son Murdered in Sitamarhi ) कर दी. हत्या की घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है. गुरुवार की देर रात महावीरी झंडा को लेकर हुए विवाद में सोए अवस्था में पिता पुत्र को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. घटना रीगा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोग जुट गए. वहीं घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है. मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ेंःसीतामढ़ी में बेटे ने की मां की हत्या, पैसे को लेकर हुआ था झगड़ा

महावीरी झंडा को लेकर हुआ था विवादःघटना की जानकारी मिलते ही रीगा थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि महावीरी झंडा को लेकर हुए विवाद हुआ था. इसी मामले को लेकर गुरुवार की देर रात रीगा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी रामस्वरूप दास के पुत्र आस नारायण दास उम्र 50 वर्ष और आस नारायण दास के पुत्र शिवम कुमार उम्र 16 वर्ष अपने घर में सोया था. इसी दौरान गांव के ही उदय कांत दास के पुत्र लखिंद्र दास ने दोनों को चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

जाते जाते 8 वर्षीय बच्ची को भी चाकू से गोदाः जाते-जाते लखिंद्र दास आरोपी ने आस नारायण दास की आठ वर्षीय पुत्री सीमा कुमारी को भी चाकू से गोद दिया. वहीं आस पड़ोस के लोगों ने घायल बच्ची को इलाज के लिए रीगा पीएचसी में भर्ती कराया. घटनास्थल पर पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर एसडीपीओ सदर से बात करने की कोशिश की गई , लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.


"बीते दिनों महावीरी झंडा को लेकर आरोपी लखिंद्र दास के साथ मृतक आस नारायण दास का विवाद हुआ था. गुरुवार की रात 10-11 बजे लखिंद्र दास ने दोनों पिता-पुत्र को सोए हुए अवस्था में चाकू से गोदकर हत्या कर दिया"- शत्रुघ्न दास, जिला परिषद प्रतिनिधि

ये भी पढ़ेंःसीतामढ़ी में छात्र की हत्या से भड़के ग्रामीण, सड़क जामकर किया हंगामा

Last Updated : Sep 23, 2022, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details