सीतामढ़ी: जिले के किसान अब बिजली के सहारे खेतों में सिंचाई करेंगे. सभी प्रखंडों में किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. वैसे किसान जिन्होंने बिजली की सुविधा बहाल करने के लिए अपना आवेदन जमा किया है, उनके खेतों तक बिजली पहुंचाई जा रही है. इस योजना के तहत पोल लगाने, ट्रांसफार्मर लगाने और वायरिंग करने का काम अंतिम चरण में है.
किसानों का कहना है कि खेतों तक बिजली पहुंच जाने से वो काफी सस्ते दरों पर पटवन कर सकेंगे. बिजली नहीं रहने के कारण उन्हें डीजल के सहारे महंगी पटवन करनी पड़ती है. लिहाजा किसान सभी प्रकार की फसलें अपने खेतों में नहीं लगा पाते हैं. अब बिजली की मदद से पटवन काफी सस्ती हो जाएगी जिसके बाद किसान अपने खेतों में सभी प्रकार की अलग-अलग किस्मों की फसलें लगाकर अच्छी आमदनी कर सकेंगे.