सीतामढ़ीः कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठन के नेता और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के अंबेडकर स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. किसान संगठन के नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों के विरोध में यह बिल लेकर आई है.
कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठन का धरना - Farmers protest against Modi government
कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठन के नेता और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के अंबेडकर स्थल पर दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.
![कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठन का धरना सीतामढ़ी में कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9876822-947-9876822-1607952492812.jpg)
विरोध प्रदर्शन में शामिल किसान नेता आनंद किशोर ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के विरोध में किसान बिल नहीं काला कानून बनाया है. सरकार द्वारा लाए गए कानून से किसानों पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगे. साथ ही सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा इस कानून से उद्योग घरानों को फायदा होगा, सरकार ने उन्हें खद्यानों का भंडारण करने की पूरी छूट दी है.
20 दिनों से दिल्ली को किसानों ने घेरा
किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे किसान नेता ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने पूरी दिल्ली को चारो तरफ से घेर रखा है. 20 दिनों से किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके बावजूद केंद्र की एनडीए सरकार बिल को वापस लेने को तैयार नहीं है. जबतक सरकार किसानों की बात नहीं मानेगी, तब तक इसी तरह किसान धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.