सीतामढ़ीः जिले में इस बार फलों के राजा आम की अच्छी पैदावार हुई है. बेहतर पैदावार के कारण किसान और आम व्यवसायियों में काफी खुशी है. व्यवसायियों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष आम के पेड़ों पर ज्यादा फल आया है, जिसे बेचकर पिछले साल हुए घाटे की भरपाई कर ली जाएगी.
आम व्यवसायी और किसान इस बार की पैदावार को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. वजह ये कि इस बार बगीचा मालिक को तय पैसा देने के बाद भी व्यवसायियों को आमदनी अच्छी हो जाएगी.
'इस बार बाजार में सस्ता मिलेगा आम'
अच्छी पैदावार होने के संबंध में पूछे जाने पर उद्यान विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि मई महीने में हुई बारिश के कारण इस बार आम की पैदावार बहुत अच्छी हुई है. बेहतर पैदावार होने से किसान और व्यवसायियों को आर्थिक लाभ होगा. वहीं, लोगों तक यह फल सस्ते दरों पर उपलब्ध होगा. कम पैदावार होने से आम काफी महंगा हो जाता है. लेकिन इस बार अधिक पैदावार हुई है. इसलिए लोगों को सस्ते मूल्य पर यह फल आसानी से उपलब्ध हो रहा है.