सीतामढ़ीःजिले में एकमात्र सरकारी कोल्ड स्टोर तकरीबन 60 सालों से चालू होने की बाट जोह रहा है. सहकारिता विभाग ने 1980 में जिले के किसानों की फसलों को सुरक्षित रखने के लिए इसका निर्माण करवाया था. लाखों रुपये खर्च करके तीन मंजिला इमारत वाले कोल्ड स्टोर बनाने के बावजूद किसानों को अब तक इससे कोई लाभ नहीं मिला है.
1980 से उद्घाटन की राह देख रहा है लाखों की लागत से बना सहकारिता विभाग का ये कोल्ड स्टोर - सरकार औद्योगिक क्षेत्र
सहकारिता विभाग के अधिकारी ने कहा कि सरकार से कोल्ड स्टोर को शुरू करने के निर्देश के बाद जल्द ही इस पर अमल किया जाएगा.
कोल्ड स्टोर बंद होने से किसान परेशान
सीतामढ़ी के किसानों को कोल्ड स्टोर बंद होने के कारण काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें अन्य जिलों के कोल्ड स्टोर में अपनी फसलों को रखना पड़ता है. किसान बैजू राय ने कहा कि सरकार औद्योगिक क्षेत्र में बने एकमात्र सरकारी कोल्ड स्टोर को जल्द ही शुरू कर दे इससे किसानों को काफी फायदा होगा.
'जल्द करवाया जाएगा शुरू'
सहकारिता विभाग के अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोर को शुरू करवाने को लेकर वे बिहार सरकार को पत्र लिखेंगे. प्रभात कुमार ने कहा कि जल्द ही सरकार से निर्देश प्राप्त होने के बाद कोल्ड स्टोर को शुरू करवाया जाएगा. अब देखना होगा कि कब तक यह कोल्ड स्टोर शुरू हो पाता है. इससे जिले के किसानों को फसल को रखने के लिए दूसरी जगह नहीं जाना होगा.