बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में फिर तबाही का मंजर, बाढ़ ने बर्बाद की किसानों की फसल - बाढ़ का प्रकोप

पीड़ित किसानों का आरोप है कि जिले में पहली और दूसरी बार जब बाढ़ आई तो सरकार ने किसानों को 6000 रुपये बाढ़ राहत राशि देने की घोषणा की. लेकिन वह राशि भी अब तक नहीं मिली है.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Sep 28, 2020, 1:33 PM IST

सीतामढ़ीःकई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जिले की सभी नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. जिलावासियों को तीसरी बार भीषण बाढ़ का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. बाढ़ के पानी ने किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया है. लेकिन बाढ़ पीड़ितों को अबतक सरकार से मुआवजा भी नहीं मिला है.

जिले में आई बाढ़ के कारण धान, गन्ना और अन्य फसलें डूब कर पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. बाढ़ का पानी जिले के ज्यादातर प्रखंड में फैला है. इसलिए इंसान के साथ साथ चारा के अभाव में मवेशियों का भी बुरा हाल है.

बाढ़ में डूबे लोगों के घर

'कर्ज लेकर लगाई धान की फसल'
किसानों का कहना है कि कर्ज उधार लेकर तीसरी बार धान की फसल लगाई थी और उस धान की फसल में बाली लग चुकी थी, कुछ ही दिनों बाद फसल तैयार होने वाली थी. लेकिन तीसरी बार आई भीषण बाढ़ में यह धान की फसल भी डूब गई. अब हमारे सामने भुखमरी की नौबत आ गई है. पीड़ित किसानों का कहना है कि अब उनके सामने आत्महत्या के अलावा कोई चारा नहीं बचा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'नहीं मिली मुआवजे की राशि'
पीड़ित किसानों का आरोप है कि जिले में पहली और दूसरी बार जब बाढ़ आई तो सरकार ने 6000 रुपये प्रति किसान बाढ़ राहत राशि देने की घोषणा की. लेकिन वह राशि भी अब तक नसीब नहीं हुई है. लिहाजा ऐसे हालात में किसानों के सामने परिवार का भरण पोषण करना बेहद मुश्किल हो चुका है.

नदियों के जलस्तर में वृद्धि
ये भी पढ़ेंःदेखें LIVE VIDEO : किस तरह नदी के समा गया मकान

'जिले में तीसरी बार बाढ़ का प्रकोप'
बागमती अवर प्रमंडल के अभियंता ललन यादव और गेज रीडर मोहम्मद रिजवान आलम ने बताया कि भारी बारिश के कारण सभी नदियों के जल स्तर में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की जा रही है. जिले में तीसरी बार बाढ़ का प्रकोप जिलावासियों को झेलना पड़ रहा है. होमगार्ड के जवान और बागमती अवर प्रमंडल के कर्मचारी लगातार तटबंध की निगरानी करने में जुटे हुए हैं.

उफान पर नदी

जिले की सभी नदियां उफान पर
बता दें कि जिले से गुजरने वाली बागमती, अधवारा समूह, झीम नदी, लालबकेया और मनुष्यमारा नदी समेत अन्य नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. नेपाल की तराई से निकलने वाली बागमती नदी लाल निशान से 44 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. अगर बारिश होती रही तो जल स्तर में वृद्धि भी जारी रहेगा. बारिश बंद होने के बाद ही नदियों के जलस्तर में कमी आ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details