बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की मौत - किसान की मौत

मंगलवार की सुबह तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के कोरियाही टोला में बिजली के तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. मृतक रामबाबू मंगलवार की सुबह खेत में सिंचाई करने गया था.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : Jun 30, 2020, 10:16 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 6:56 AM IST

सीतामढ़ी: जिले के तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के सौली रुपौली पंचायत के कोरियाही टोला में खेतों में सिंचाई करने गए एक किसान की विद्युत तार की चपेट में आकर मौत हो गई. जिसके बाद से मृतक किसान के परिवार में कोहराम मच गया. मृतक किसान की पहचान 40 वर्षीय रामबाबू भगत के रूप में की गई है.

खेत में मृत पाया गया रामबाबू
मृतक के पिता राम श्रेष्ठ भगत और उसके भाई बालेंद्र भगत ने बताया कि रामबाबू मंगलवार की सुबह खेत में सिंचाई करने गया था. उसी दौरान वह बिजली के तार की चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के करीब 4 घंटे बाद जब दूसरे किसान खेतों में काम करने गए तो उसने राम बाबू को खेत में मृत पाया. तब जाकर इसकी सूचना परिजनों को दी गई. इसके बाद ग्रामीणों और परिवार वालों के सहयोग से शव को खेत से उठाकर घर लाया गया.

अंचलाधिकारी ने ली घटना की जानकारी
इस घटना की सूचना स्थानीय पदाधिकारी और पुलिस को दी गई. जिसके बाद अंचलाधिकारी अरविंद प्रताप शाही ने मृतक के घर जाकर घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि अगर विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण रामबाबू की मौत हुई है तो विद्युत विभाग को सरकारी नियम के अनुसार मृतक के आश्रितों को मुआवजे का भुगतान करना होगा. उन्होंने कहा कि कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दाह संस्कार के लिए सरकारी राशि का तत्काल भुगतान किया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

परिवार के भविष्य की चिंता
पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को सरकारी नियम के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा. वहीं मृतक के पिता राम श्रेष्ठ भगत ने बताया कि चार भाइयों में रामबाबू सबसे बड़ा था. उसकी चार बेटियां और एक बेटा है. जिसका भरण पोषण रामबाबू ही किया करता था. अब इन छह बच्चों और उसकी पत्नी के भविष्य को लेकर चिंता हो रही है.

Last Updated : Jul 3, 2020, 6:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details