सीतामढ़ी:तीन दिनों से लापता 65 वर्षीय एक किसान भिखारी सहनी का शव नदी किनारे मिला. शव मिलने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा गया. फिलहाल पुलिस(police) मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है.
जिले के सौली रुपौली पंचायत(Sauli Rupauli Panchayat) के मठ टोला निवासी 65 वर्षीय भिखारी सहनी तीन दिन पूर्व से लापता थे. शनिवार को उनका शव मनुष्मारा नदी से बरामद किया गया. पीड़ित परिवार का कहना है कि मृतक भिखारी सहनी रोजाना भोरहा गांव में दूध पहुंचाने जाते थे. उस दौरान उन्हें मनुष्यमारा नदी पर बने चचरी पुल को पार करना होता था.
रोते हुए किसान के परिवार के लोग दूध पहुंचाने गया था किसान
बुधवार को भिखारी सहनी सुबह 6:00 बजे दूध पहुंचाने निकले थे. लेकिन वह घर वापस नहीं लौटे. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की. लेकिन उनका पता नहीं चल पाया. शनिवार की दोपहर कुछ लोगों ने मनुष्य मारा नदी में एक शव को देखा. जिसकी सूचना ग्रामीणों को दी. उसके बाद परिजनों ने शव की पहचान की और इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.
ये भी पढ़ेंःऔरंगाबाद में गुमशुदा शख्स का शव कब्र से बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चल पाया है. भिखारी सहनी के परिवार में दो पुत्र और दो पुत्री है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने नदी में शव होने की सूचना दी गई थी. जिसके बाद नदी से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही मौत के सही कारण का पता लग जाएगा.