सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में बागमती नदी में कटाव (Erosion in Bagmati River ) तेजी से शुरू हो गया है. इसी कटाव की चपेट में एक किसान आ गया. किसी तरह वह नदी में हो रहे कटाव के बीच से निकल पाया और उसकी जान बची. किसान के कटाव की चपेट में आने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा कटाव का नजारा कौतूहल पैदा करने वाला है, लेकिन जैसे ही किसान कटाव के साथ नदी में जाता है तो कुछ सेकेंड के लिए यह दृश्य थोड़ा परेशान करने वाला लगता है, लेकिन अगले ही पल किसान नदी से सही सलामत बाहर निकलता दिखाई देता है.
ये भी पढ़ेंःसावधान.. समस्तीपुर में गंगा खतरे का निशान पार.. कई प्रखंडों में मंडराया बाढ़ का खतरा
बाढ़ का खतरा मंडरायाःलगातार तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश और पड़ोसी देश नेपाल में भारी वर्षा के कारण बागमती नदी में कटाव शुरू हो गया है. यहां जिला प्रशासन ने पूर्व में ही कई घरों को खाली करा दिया था. सीतामढ़ी जिले से लगने वाली भारत नेपाल की सीमा क्षेत्र में बाढ़ का खतरा (Flood threat in Sitamarhi) मंडराने लगा है. नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. लोगों के अंदर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. वीडियो में देख सकते हैं कि कटाव के कारण एक किसान बाल-बाल बच गया, नहीं तो उसकी जान जा सकती थी.