बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: अस्पताल प्रबंधन से मृतक का शव नहीं मिलने पर परिजन और ग्रामीणों ने किया हंगामा

अस्पताल प्रबंधन की ओर से 3 दिन बीत जाने के बाद भी शव नहीं दिए जाने से परिजन और ग्रामीणों ने हंगामा किया. लोगों ने एनएच-104 को जाम कर दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने परिजनों को शव दिलाने का आश्वासन दिया.

family and village creates ruckus for dead body in sitamarhi
ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया हंगामा

By

Published : Jun 9, 2020, 3:30 PM IST

सीतामढ़ी:जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र में बथनाहा बाजार पर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. लोगों ने स्थानीय निवासी धर्मेद्र कुमार का शव देने की मांग को लेकर एनएच- 104 को जामकर दिया और सरकार के साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बताया जाता है कि तीन दिन पहले बथनाहा बाजार निवासी धर्मेन्द्र कुमार ट्रक की चपेट मे आने से बुरी तरह से घायल हो गये थे. जिसको बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया था. जहां उसकी मौत हो गई. लेकिन 3 दिन बाद भी धमेन्द्र कुमार का शव उसके परिजनों को नहीं सौंपा गया है. जिससे कि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके. इसीलिए उसके परिजन और स्थानीय लोग शव की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस ने दिया आश्वासन
लोगों के प्रदर्शन की सूचना के बाद मौके पर बथनाहा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. वहीं, थानाध्यक्ष ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details