सीतामढ़ीः जिले में सड़क सुरक्षा माह अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को अभियान का 5वां दिन रहा. इस दिन परिवान विभाग की ओर से वाहन चालकों के नेत्र की जांच कराई गई.
ये भी पढ़ेंःजेल में बंद लालू से मिलेगा परिवार, दोनों बेटों के साथ राबड़ी पहुंचीं रांची
लगाया गया नेत्र जांच शिविर
जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में रुन्नीसैदपुर स्थित टॉल प्लाजा पर नेत्र जांच शिविर लगाया गया. इस मौके पर करीब 68 वाहन चालकों के नेत्र की जांच की गई. इस दौरान वहां से गुजरने वालों को सड़क सुरक्षा संबंधी निर्देशों वाला पोस्टर भी बांटा गया.
ये भी पढ़ेंःकर्पूरी ठाकुर के बहाने अति पिछड़े वर्ग को साधने की कोशिश, राजनीतिक दल कर रहे तैयारी
एक माह तक चलेगा अभियान
बता दें कि सीतामढ़ी सहित पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. यह अभियान 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.