सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले के एनएच-77 रुनीसैदपुर भनस्पटी स्थित धर्मकांटा के पास भयंकर विस्फोट (Blast in Dharmakanta in Sitamarhi) हुआ है. बताया जाता है कि धर्मकांटा में रखे गैस सिलेंडर में सबसे पहले आग लग गई और धमाके हुए. जिसकी चिंगारी पास खड़े गैस सिलेंडर लदे ट्रक (Explosion In Gas Cylinder Loaded truck) तक पहुंच गई.
इसे भी पढ़ें- समस्तीपुर में पैक्स अध्यक्ष की गला रेतकर हत्या, घर के पास फेंका मिला शव
इसके बाद एक के बाद कर ट्रक में लदे गैस सिलेंडर फटने लगे. आग की लपटें आसमान को छू रही थी. वहीं, विस्फोट की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा. विस्फोट की आवाज सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने में जुटी है.