बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव का EVM लेकर लौट रही वाहन पलटी, एक सिपाही जख्मी

सीतामढ़ी जिले में पंचायत चुनाव के 7वें चरण के वोटिंग संपन्न होने के बाद ईवीएम लेकर जा रही गाड़ी (EVM Vehicle Overturned) दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक महिला कॉन्स्टेबल घायल हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव का EVM लेकर लौट रही वाहन पलटी, एक सिपाही जख्मी
सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव का EVM लेकर लौट रही वाहन पलटी, एक सिपाही जख्मी

By

Published : Nov 15, 2021, 10:37 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी (Bihar Panchayat Election) में पंचायत चुनाव में मतदान के बाद ईवीएम लेकर लौट रही वाहन (EVM Vehicle Overturned) पलट गई. इस घटना में एक कॉन्स्टेबल जख्मी हुआ है. जानकारी के मुताबिक बैरगनिया में चुनाव खत्म होने के बाद EVM लेकर सीतामढ़ी जिला मुख्यालय पिकअप वैन लौट रही थी, जहां रास्ते में सुप्पी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

इसे भी पढ़ें : वैशाली में पंचायत चुनाव के दौरान जमकर हंगामा, वोट देने को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष

बताते चलें कि बिहार पंचायत आम चुनाव के सातवें चरण के तहत जिले के बैरगनिया में सोमवार को मतदान हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव सम्पन्न होने के बाद 2 बूथ के कर्मी पिकअप पर सवार होकर सीतामढ़ी आ रहे थे. जहां सुप्पी में मनियारी पेट्रोल पम्प के पास लगभग शाम के 7 बजे के आसपास पिकअप वैन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. पिकअप में लगभग 15 लोग सवार थे.

देखें वीडियो

घटना में एक महिला कान्स्टेबल के गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना मिली है. जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया है. बाकी और भी कुछ लोग के चोटिल होने की सूचना मिली है. सभी को दूसरे गाड़ी से सीतामढ़ी भेज दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सदर एसडीओ, सुप्पी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये हैं. साथ ही सड़क किनारे पलटे पिकअप को जेसीबी के द्वारा निकला जा रहा है.

मौके पर पर पहुंचे जेसीबी और ट्रैक्टर के द्वारा पिकअप को निकालकर सड़क के किनारे खड़ा किया गया. वहीं मामले को लेकर सप्पी सीओ रामजी केसरी ने कहा कि बैरगनिया प्रखंड के मूसा चक पंचायत के मसहा गांव का बूथ नंबर 15 और 16 का ईवीएम पिकअप पर लदा था. सीओ ने कहा कि पिकअप के पलटने से अभी तक के जांच के अनुसार ईवीएम को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें : सीतामढ़ी मंडल कारा में 6 महीने से कैद बंदी की इलाज के दौरान मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details