सीतामढ़ी: जिले के कमला गर्ल्स हाई स्कूल डुमरा में ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच चल रही है. गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देश पर वरीय पदाधिकारी और वरीय उपसमाहर्ता ने इसका निरीक्षण किया. बेल के 7 अभियंताओं की टीम की ओर से जांच कार्य किया जा रहा है.
सीतामढ़ी: ईवीएम जांच का किया गया निरीक्षण, मेडिकल टीम की हुई प्रतिनियुक्ति - सीतामढ़ी में ईवीएम जांच
सीतामढ़ी में ईवीएम की जांच चल रही है. इसको लेकर वरीय पदाधिकारी ने ईवीएम जांच का निरीक्षण किया. साथ ही वहां मेडिकल टीम की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.
मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति
सीसीटीवी कैमरे और पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जांच कार्य शुरू किया गया है. जो अगले कई दिनों तक चलेगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. जो जांच कार्य में लगे सभी कर्मियों और अभियंताओं का थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं.
सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा
अधिकारियों ने सम्पूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. उन्होंने जांच प्रक्रिया के दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देशों के आलोक में की गई व्यवस्था का भी जायजा लिया.